वोडाफोन और मोबाइल कंपनी कार्बन के बीच गठजोड़
नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपने
उपभोक्ताओं को इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए वोडाफोन इंडिया के साथ
समझौता किया। कंपनी द्वारा सोमवार को जारी वक्तव्य में कहा गया कि समझौते
के तहत वोडफोन, कार्बन के सर्वोत्कृष्ट मोबाइल फोन-कार्बन टिटैनियम एस5,
कार्बन स्मार्ट ए1 तथा ए12 खरीदेगी।
कार्बन के कार्यकारी निदेशक शाशिन
देवसरे ने कहा, "हम अपने उपभोक्ताओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करना चाहते
हैं, इसीलिए कंपनी ने भारत की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट प्रदाता वोडाफोन से
इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए गठजोड़ किया। हमारा उद्देश्य अपने
उपभोक्ताओं को अद्वितीय अनुभव प्रदान करना है।