बिहार में बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ता आपस में भिड़े
नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ता क्या टूटा दोनों पार्टियां के कार्यकर्ता एक दूसरे के प्रति हिंसक हो उठे हैं। मंगलवार को पटना में बीजेपी के दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस झड़प में कई कार्यकर्ताओं
के सिर फूट गए और वे लहूलुहान हो गए।
इस हिंसा पर दोनों पार्टियों के
सीनियर नेताओं ने कुछ भी नहीं कहा है। बीजेपी के बिहार बंद के मौक
पर रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और सी.पी. ठाकुर बंद का
अगल-अलग जगहों पर नेतृत्व कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता
सड़क पर उतर आए हैं और बंद को सफल बनाने में लगे हैं। प्रदेश में कई जगहों
पर जेडीयू-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। पटना में उस वक्त बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जब
जेडीयू नेता राजीव रंजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
बीजेपी ऑफिस के सामने से नारेबाजी करते हुए गुजर रहे थे। ये कार्यकर्ता
बीजेपी के बंद का विरोध कर रहे थे। उनके प्रदर्शन को देखकर बीजेपी
कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने जेडीयू कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया।
दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं। दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ता घायल हो
गए हैं। कुछ सीनियर नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं को रोका जा
सका। इस घटना पर दोनों पार्टियों के सीनियर नेताओं ने अब तक चुप्पी साध रखी
है।