Breaking News

जयराम रमेश को BJP जॉइन करने की सलाह

नई दिल्‍ली। बीजेपी में उठी बगावत अभी थमी ही थी कि कांग्रेस में कलह का माहौल बन गया है। गुरुवार को कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने मोदी को कांग्रेस के लिए चुनौती बताया था। उन्होंने कहा था कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस के लिए न केवल मोदी का प्रबंधन कौशल चुनौती है बल्कि विचारधारा के स्तर पर भी वह चुनौती पेश करने वाले हैं। रमेश के इस बयान को लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई थी। गौरतलब है कि जयराम रमेश से पहले कांग्रेस एक सुर में कहती रही है कि मोदी को गुजरात से बाहर कोई नहीं जानता है। सत्यव्रत चतुर्वेदी ने मोदी को कांग्रेस के लिए चुनौती बताने पर जयराम रमेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें गुजरात जाकर नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी जॉइन कर लेनी चाहिए। जयराम रमेश के बयान से कई कांग्रेसी नेताओं ने खुद को अलग कर लिया है। कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल रमेश के बयान पर कहा कि मोदी कांग्रेस के लिए बिल्कुल चुनौती नहीं हैं। उधर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस मोदी फोबिया से उबर नहीं पाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस में मोदी के विकास अजेंडा का खौफ है।