एल्कोहल का यह फायदा जानकर आप जरूर करेंगे 'चीयर्स'
ब्रिटेन। ब्रिटेन में हुए एक शोध में पाया गया है कि जो लोग अधिक ड्रिंक करते हैं वे अपेक्षाकृत अधिक स्मार्ट और बुद्धिमान होते हैं। शोध
के दौरान शोधकर्ताओं ने ब्रिटिश बच्चों को सुस्त से लेकर तेज दिमाग के
आधार पर पांच समूहों में बांटा।
पांच साल बाद उन्होंने उनका दोबारा अध्ययन
किया और पाया कि जिन बच्चों ने एल्कोहल का सेवन किया है, उनका दिमाग दूसरों
की अपेक्षा अधिक तेजी से प्रतिक्रिया देता है। हालांकि शोधकर्ता
अभी तक इस निष्कर्ष के पीछे का ठोस कारण नहीं जान सके हैं और इस दिशा में
और अधिक अध्ययन कर रहे हैं। फिर भी उन्होंने माना है कि एल्कोहल के सेवन का
दिमाग की प्रतिक्रिया से संबंध हो सकता है। यह जानने के बाद अगर आपका मन भी जाम के साथ 'चीयर्स' करने का हो जाए, तो ताज्जुब की बात नहीं है।