Breaking News

आईएसआई को 'खास काम' के लिए दिए 60 करोड़

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को एक 'खास काम' पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश पर 60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह जानकारी संसद में पेश बजट दस्तावेजों में दी गई।
'न्यूज डेली' की रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद में बुधवार को पेश किए गए बजट दस्तावेजों के अनुसार वित्त विभाग ने आईएसआई प्रमुख को खास काम के लिए 60 करोड़ रुपये जारी किए। राशि 'अनुदान एवं विनियोग की अनुपूरक मांग 2012-13' के तहत आईएसआई के महानिदेशक को जारी की गई। पाकिस्तान के रक्षा बजट पर संसद में चर्चा दुर्लभ ही होती है और बजट के दस्तावेजों में आईएसआई के बजट का दस्तावेज पेश नहीं किया जाता। खबर में कहा गया है कि 60 करोड़ रुपये दिए जाने की बात स्वीकार करना एक 'दुर्लभ उदाहरण' है। खुफिया एजेंसी के 'खास काम' के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है। मंत्रिमंडल विभाग ने खुफिया ब्यूरो की संचालन जरूरतों पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए, वहीं आंतरिक खुफिया एजेंसी का इसके कर्मियों पर खर्च 90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पाक रक्षा उत्पादन विभाग ने दो गल्फ स्टीम वीवीआईपी विमानों पर 10 करोड़ 34 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए।