Breaking News

'फेम' और 'यंग' सैमसंग के नए स्मार्टफोन

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी के दोनों नए स्मार्टफोन गैलेक्सी फेम और गैलेक्सी यंग गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 (जेलीबीन) पर रन करते हैं। दोनों स्मार्टफोन लुक में सैमसंग के महंगी रेंज वाले गैलेक्सी एस3 और गैलेक्सी नोट2 की तरह लगते हैं।
गैलेक्सी फेम का साइज 113.2x61.6x11.6 एमएम और इसका वजन 120.6 ग्राम है। इसकी 320x480 रिज्यूलूशन वाली 3.5 इंच की डिस्पले है। वहीं गैलेक्सी यंग में 3.27 इंच की 480x320 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली टीएफटी डिस्पले है। मिड रेज वाले दोनों नए स्मार्टफोन गैलेक्सी यंग और गैलेक्सी फेम में गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन 4.1 (जेलीबीन) है। इसका एक्सपीरियेंस काफी अच्छा है। गैलेक्सी यंग के साथ गैलेक्सी फेम में भी 1 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने यंग में 768MB की रैम व फेम में 512MB की रैम दी है। दोनों फोन में ही 4GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग यंग में बिना फ्लैश वाला 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और गैलेक्सी फेम में 5 मेगापिक्सल का LED फ्लैश वाला कैमरा है। गैलेक्सी फेम में कंपनी ने VGA फ्रंट कैमरा दिया है। दोनों ही फोन में 1,300 mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के दोनों नए स्मार्टफोन में वाइ-फाइ, 2G, 3G, और माइक्रो USB पोर्ट 2.0 दी गई है। कंपनी ने यंग में ब्लूटूथ 3.0 तो फेम में ब्लूटूथ 4.0 व एनएफसी पोर्ट है।