Breaking News

लिखने में गलती हुई तो घनघना उठेगा स्मार्ट पेन

लंदन। यदि आप कुछ भी लिखने से पहले आप स्पेलिंग संबंधी गलतियों को लेकर डरे हुए रहते हैं तो अब आप यह चिंता छोड़ दीजिए। जर्मन कंपनी लर्नस्टिफ्ट ने ऐसे हाइटेक पेन के निर्माण का दावा किया है जो कि किसी स्पेलिंग या व्याकरण संबंधी गलती पर वाइब्रेट करने लगेगा।
इस पेन का निर्माण कंपनी ने युवाओं को लिखना सीखने में मदद के उद्देश्य से किया है। कंपनी का दावा है कि यह पेन सभी उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। यह पेन अभी प्रोटोटाइप स्टेज पर है। यह लिखते समय स्पेलिंग या अक्षर लेखन में गलती को पकड़ने में सक्षम है। कोई गलती होने पर पेन वाइब्रेट कर आपको सचेत करेगा।  इस पेन को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। पहला कैलीग्राफी मोड (सुलेख) जिसमें पेन लेख के शब्द रूप और स्पष्‍टता की खामियों के बारे में बताएगा। दूसरा इसे आर्थोग्राफी मोड (इमला, स्पेलिंग) जिसमें पेन लेख की स्पेलिंग और व्याकरण संबंधी त्रुटियों के बारे में बताएगा। पेन में लगा सेंसर किसी अक्षर या व्याकरण की गलती होने पर तत्काल पता लगाता है। निर्माता फल्क और मैंडी वोल्स्की ने अपने बेटे के शुरुआती लेखन की कोशिशों से प्रभावित होकर इस पेन का निर्माण किया। दोनों को उम्मीद है कि इस पेन से बच्चों को ज्यादा सही और जल्द लिखना सीखने में मदद करेगा।