Breaking News

अब युवा दिखने के लिए बिना सर्जरी के फेस लिफ्टिंग

नई दिल्‍ली। अब हमारे देश में भी फेस लिफ्टिंग का चलन बढ़ रहा है। युवा दिखने के लिए लोग फेस लिफ्टिंग करवा रहे है। चेहरे की त्वचा में बदलाव कर चेहरे की बनावट बदलने की क्रिया है फेस लिफ्ट जो अब बिना सर्जरी के भी संभव है।
फोर्टिस अस्पताल के प्लास्टिक और कॉस्मेटिक चीफ सर्जन डॉ. अजय कश्यप द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज फेस‌ लिफ्टिंग सर्जरी या कॉस्मेटिक सर्जरी का पर्याय बनती जा रही है। केएएस फ्लूएड फेसलिफ्ट एक नॉन सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति के ही टिशु का उपयोग करते हुए उसका चेहरे की बनावट में बदलाव किए जाते हैं। मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है जिसमें त्वचा को बिना सर्जरी के स्वस्थ बनाने के साथ-साथ एजिंग की निशानियों को खत्म किया जाता है। यह त्वचा के उन स्थानों में वाल्यूम को बढ़ाने में मदद करती है, जहां पर त्वचा अपना वाल्यूम खो चुकी है।  कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में केएएस फ्लूड फेस लिफ्ट करवा सकता है। जो लोग कम उम्र में ही अपनी त्वचा की रौनक खो देते हैं या अधिक उम्रदराज हैं उनके लिए भी यह प्रक्रिया सुरक्षित है और जो लोग अधिक उम्र में भी अपनी त्वचा के खोए हुए वॉल्यूम को लौटाना चाहते हैं उनपर भी फेस लिफ्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी 20 से लेकर 60 तक की उम्र के लोगों के लिए यह कारगर है।