Breaking News

हेयर कलर से हो सकता है कैंसर होने का खतरा

लंदन। हाल ही में एक शोध के आधार पर ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बताया है कि हेयर कलर के  इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा है। शोध के निष्कर्षों की मानें तो बाजार में बिकने वाले कई हेयर कलर्स में इस खतरनाक बीमारी को जन्म देने वाले कुछ केमिकल हैं।
वैज्ञानिकों ने बताया कि हेयर डाई में मिले केमिकल हवा में मौजूद तंबाकू के धुएं और अन्य प्रदूषणों के साथ प्रतिक्रिया देते हुए कैंसर को जन्म देने वाले एक शक्तिशाली तत्व का रूप ले लेते हैं। 'डेली मेल' में छपे इस शोध के मुताबिक, ब्रिटेन में एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं और हर 10 में से एक पुरुष नियमित रूप से अपने बालों को कलर करते हैं। हालांकि वहां के कॉस्मेटिक इंडस्ट्री ने इस दावे को खारिज कर दिया है।