Breaking News

शिल्पा के डांस पर कलमाडी ने खर्चे 72 लाख

नई दिल्‍ली। राष्ट्रमंडल खेलों में लगभग 90 करोड़ रुपये के घोटाले में सीबीआइ की विशेष अदालत में सोमवार को आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी व महासचिव ललित भनोट समेत 10 लोगों पर फर्जी कागजात तैयार करने, धोखाधड़ी, साजिश रचने और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोप तय किए हैं।
मामले की सुनवाई 20 फरवरी से लगातार होगी। पटियाला हाउस में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के दो आरोपियों ने कलमाड़ी की बात मानते हुए फरीदाबाद की जेम इंटरनेशनल के प्रमोटर पीडी आर्य और एके मदन ने शिल्पा शेट्टी के परफार्मेंस के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट को 30 अक्टूबर, 2008 को 71 लाख 73 हजार 950 रुपए का चेक दिया था। हालांकि शिल्पा शेट्टी के परफॉर्मेस के लिए ओलंपिक कमेटी से न तो इजाजत ली गई थी और न ही उसके द्वारा कोई भुगतान किया गया था, लेकिन सीबीआइ ने कोर्ट मे यह बातें इसलिए बताई ताकि यह समझा जा सके कि कलमाड़ी एंड कंपनी ने पब्लिक ऑफिस का दुरुपयोग 2008 से ही करना शुरू कर दिया था।