Breaking News

वालमार्ट कम्पनी को 17 अरब डॉलर का हुआ लाभ

न्यूयार्क। कम्पनी को प्रति शेयर 5.02 डॉलर का लाभ हुआ, जो पिछले कारोबारी साल के 4.54 डॉलर प्रति शेयर से 10.6 फीसदी अधिक है। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कम्पनी वालमार्ट स्टोर्स इंक ने गुरुवार को कहा कि 31 जनवरी को समाप्त कारोबारी साल में उसे 17 अरब डॉलर का लाभ हुआ है।
जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि से 7.8 फीसदी अधिक है। इसमें कम वित्तीय लागत और अधिक बिक्री का प्रमुख योगदान रहा है। कम्पनी ने कहा कि कारोबारी साल 2013 में उसकी कुल आय 466.1 अरब डॉलर रही, जो कारोबारी साल 2012 के मुकाबले पांच फीसदी अधिक है। वालमार्ट स्टोर्स इंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक ड्यूक ने कहा कि बेहतर चौथी तिमाही के कारण वालमार्ट ने यह विकास हासिल किया। और एक टीम के रूप में हमने जो किया हमें उस पर गर्व है।