Breaking News

शहीद हेमराज का परिवार भूख हड़ताल पर

शहीद हेमराज
मथुरा। सरहद पर शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार वाले केंद्र और राज्य सरकार की उपेक्षा से बेहद नाराज हैं। परिवार वालों का कहना है कि जिस बेटे ने मुल्क की सुरक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए सिर तक कटा दिया, उसकी ऐसी उपेक्षा से हम टूट चुके हैं। परिवार वालों के साथ शेर नगर के लोग जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था वहीं तिरंगे के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। शहीद की पत्नी और मां भी भूख हड़ताल पर हैं। मां और पत्नी ने कहा कि हम
सरकार की उपेक्षा से हैरान नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस मेरे बेटे का सिर लाकर दो। बिना सिर के मेरे बेटे की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।गौरतलब है कि शहीद के अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री शरीक नहीं हुए थे। दूसरी ओर शहीद सुधाकर सिंह के अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए थे। हेमराज के परिजनों समेत करीब 200 ग्रामीण केंद्र सरकार से शहीद का सिर वापस लाने की मांग करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। शहीद के परिजनों कहना है कि केंद्र सरकार किसी भी प्रकार उनके शहीद बेटे का सिर लाकर दे। परिवार वालों का कहना है कि इसके बिना न तो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी और न ही हेमराज की आत्मा को शांति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं