Breaking News

कानपुर - गुमटी चौराहे पर रोडवेज बस में लूट

कानपुर। गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श नगर निवासी कंडक्टर इंद्रेश ने बताया कि रविवार को वह और चालक रामनरेश बस लेकर मेरठ से कानपुर आ रहे थे। रात करीब  साढ़े 11 बजे कोकाकोला चौराहे के पास दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने बस को ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया।
उस समय बस में छह सवारियां थीं। गुमटी नंबर-5 चौराहे पर अचानक एक डीसीएम के सामने आ जाने
पर बस रुकी तो बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइकें आगे लगी दीं। इसके बाद तीन बदमाश बस में दाखिल हुए, जिनमें दो के पास तमंचे थे। तीनों ने रामनरेश को पीटा और कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बकौल इंद्रेश, उन्होंने रामनरेश को बचाने का प्रयास किया तो तीनों उन पर टूट पड़े और टिकट वाला बैग छीन लिया। बैग में करीब 5500 रुपये थे। बदमाशों ने रुपये निकालकर बैग सड़क फेंक दिया और पथराव करके भाग गए। इंद्रेश के मुताबिक सभी बदमाश शराब के नशे में थे। इधर, नजीराबाद थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि सोमवार सुबह इंद्रेश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और बस पर पथराव करने की तहरीर दी है। घटना की जांच की जा रही है। उधर, इंद्रेश का आरोप है कि उन्होंने तहरीर में लूट का जिक्र किया था लेकिन पुलिस ने कहा कि लूट की बात लिखने पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी। इस कारण पुलिस ने जो कहा, वही तहरीर में लिख दिया।