Breaking News

सुप्रीम कोर्ट : खाप पंचायत पर कैसे लगे लगाम?

नई दिल्ली। खाप पंचायतों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के तीन पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछा है कि कैसे खाप पंचायतों को नियंत्रित रखा जा सकता है। खाप पंचायतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र ने अपील की कि खाप पंचायतों की ओर से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार
को रोकने के लिए एक सिस्टम बनाया जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जींद, रोहतक और बागपत के एसएसपी को नोटिस जारी कर 14 जनवरी को अपना पक्ष रखने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक खाप पंचायतों के प्रतिनिधि चाहें तो वो भी अपना पक्ष रख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं