Breaking News

पाक ने सीमा पर व्यापार और सवारी बस पर रोक लगाई

जम्मू।। पुंछ में दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद पाकिस्तान ने पुंछ के रास्ते व्यापार और ट्रैफिक पर एकतरफा रोक लगा दी है। पाकिस्तान ने गुरुवार को पुंछ सीमा में चकना-दा-बाग से
व्यापार के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए। पुंछ से हर सोमवार को रावलाकोट जाने वाली बस पर भी पाकिस्तान ने पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी। यह रोक तीन दिन के लिए लगाई गई है। एडीसी पुंछ जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मसले पर पाक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुंछ सीमा पर भारतीय जवानों की बर्बर हत्या के दो दिन बाद गुरुावर सुबह जम्मू के व्यापारियों ने टमाटर और अन्य सामान से लदे 25 ट्रकों को पीओके के व्यापारियों के लिए रवाना किया। जैसे ही ट्रक चकना-दा-बाग ट्रेड सेंटर से पाक सीमा की ओर बढ़े तो पाकिस्तानी सेना ने गेट ही नहीं खोला। काफी इंतजार करने के बाद ट्रक ड्राइवर पुंछ लौट आए। कश्मीर के व्यापारियों को इससे भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को भारतीय सेना ने उकसावे वाली कार्रवाई की और भारतीय सैनिकों की फायरिंग से उसके एक सैनिक की मौत हो गई। हालांकि, भारतीय सैन्य मुख्यालय ने पाक के इस आरोप की पुष्टि नहीं की है। इस मामले में शुक्रवार को पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल को विदेश मंत्रालय में बुलाकर लिखित में विरोध जताया और गोलीबारी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं