Breaking News

बगैर समीक्षा समर्थन नहीं: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रिटेल में एफडीआई मुद्दे पर अपना रुख स्पस्ट करते हुए कहा कि समीक्षा के बाद ही संसद में समर्थन देंगे। उन्होंने रिटेल में एफडीआई की नीति का विरोध करते हुए इसे किसान विरोधी कहा है। एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि रिटेल में एफडीआई से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। मायावती ने एक ओर विकासशील
देशों में एफडीआई को जरूरी बताया है, लेकिन कई देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर हुआ है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी शर्त के रिटेल में विदेशी निवेश की इजाजत देना उचित नहीं है। मायावती का कहना है कि इस प्रकार का विदेशी निवेश छोटे दुकानदारों के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस निर्णय का फैसला राज्यों पर छोड़कर एक अच्छा कदम उठाया है। संसद में पार्टी के रुख पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि वह सरकार के ऐलान के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं