पाकिस्तान में आतंकवादी हमला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पुलिस ने पेशावर में एक जांच
चौकी पर आतंकवादी हमला विफल करने का दावा किया है। यह जानकारी जियो न्यूज
ने शनिवार को एक रपट में दी है। यह घटना तब घटी, जब पेशावर के बाहर मातनी
इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने
अजा खेल जांच चौकी पर हमला
किया। पुलिस और हमलावरों के बीच एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसके कारण
सुरक्षा बलों का भारी दस्ता भी बुलाना पड़ा। बाद में आतंकवादी भागने में
सफल हो गए। हमले के बाद किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिल पाई
है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें