Breaking News

केरल : मंदिर से 35,000 बोरा कचरा

सबरीमाला। केरल के सबरीमाला स्थित प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता के चलते यहां दर्शन करने पहुंचने वाले लोगों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। इसके कारण स्थानीय प्रशासन को कचरे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ष माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा मंदिर परिसर में कराई गई साफ-सफाई के दौरान 35,000 बड़े बोरे भरकर कचरा इकट्ठा हुआ है।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अम्मा के नाम से प्रसिद्ध गुरु माता अमृतानंदमयी के आह्वान पर 5000 से अधिक स्वयंसेवक पहले चरण की सफाई के लिए मंदिर परिसर पहुंचे थे। स्वयंसेवकों में आश्रम में रहने वाले लोग, बेंगलुरू, अमृतपुरी, कोयम्बटूर, कोच्चि और मैसूर से आए विद्यार्थी भी शामिल थे। इनके अलावा केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से भी भक्त सफाई कार्य में योगदान देने आए हुए थे। यह सफाई अभियान तीन से चार नवम्बर तक चला और मंदिर प्रशासन का कहना है कि अब मंदिर दोबारा से नए भक्तों के आगमन के लिए तैयार है। सफाई अभियान का नेतृत्व करने वाले सुदीप ने बताया, "हमारे स्वयंसेवकों ने जलाने योग्य चीजों को छांट लिया था और उन्हें पहाड़ की चोटी पर ले जाकर भट्टी में जला दिया। कचरे में इकट्ठा हुए शेष सामान को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। स्वयंसेवकों में विदेशी भक्त भी शामिल थे।" पाथनमथिट्टा जिले के पाम्बा में स्थित यह मंदिर घने जंगलों से घिरा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं