फार्महाउस के लिए हुई पॉन्टी की हत्या
नई दिल्ली। शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके छोटे भाई
हरदीप चड्ढा की हत्या के सिलसिले में पुलिस 15 लोगों से पूछताछ कर रही है।
दोनों भाइयों में दक्षिण दिल्ली के एक फार्म हाउस को लेकर झगड़ा हुआ था
जिसमें दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई थी। फिलहाल
पुलिस पॉन्टी और उसके भाई के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि घटनाक्रम के
सिलसिले को जोड़ सके।
शुरुआती जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि पॉन्टी
के लोग शनिवार सुबह विवादित फार्महाउस पर गए और वहां से हरदीप के
कर्मचारियों को भगा दिया और गेट पर ताला लगा दिया। जब पॉन्टी के भाई को खबर
मिली तो वो भी अपने अंगरक्षकों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा।
दोनों में बहस हुई और गुस्से में उसने गोली चला दी। जिसके बाद दोनों तरफ से
हुई गोलीबारी में दोनों भाइयों की मौत हो गई। पॉन्टी की संपत्ति कई हजार
करोड़ रुपए आंकी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें