Breaking News

ऊथल पुथल के साथ शुरु हुआ बाजार

 देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.55 बजे 68.37 अंकों की तेजी के साथ 18,885.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.55 अंकों की तेजी के साथ 5,751.95 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.56 अंकों की गिरावट के साथ 18802.82 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी
सूचकांक निफ्टी 5.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,718.60 पर खुला। तकनीकी और आईटी शेयर 0.4 फीसदी मजबूत हैं। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की बढ़त है। हेल्थकेयर, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में हैं। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर शेयरों में 0.3-0.2 फीसदी की गिरावट है। बैंक, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयर भी फिसले हैं। अनुमान के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे रहने से भारती एयरटेल 1 फीसदी मजबूत है। रिलायंस इंफ्रा, विप्रो, बीएचईएल, हिंडाल्को, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचसीएल टेक 1-0.25 फीसदी तेज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं