Breaking News

अधिक से अधिक बैंक शाखाएं खुलें, चिदंबरम

नई दिल्‍ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सरकार बैंकों की और अधिक शाखाएं खुलवाना चाहती है ताकि सभी लोगों के बैंक खाते सुनिश्चित किए जा सकें। चिंदबरम ने दोहराया कि लक्षित समूहों को छात्रवृत्ति और सब्सिडी जैसे लाभ आगामी पहली जनवरी से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।वित्तमंत्री सेंट्रल बैंक की 4119वीं शाखा के उद्घाटन की रविवार को यहां घोषणा करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने केवल पिछले दो वर्षों में ही 7,500 नई शाखाएं खोली हैं और इन बैंकों में
इस साल 63 हजार 200 नई भर्तियां करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों को खत्म कर गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सुनिश्चित व्यवस्था करने के लिए सरकार पहली जनवरी से छात्रवृत्ति और सब्सिडी तथा अन्य वित्तीय लाभों को उनके खातों में डालने की प्रणाली आगामी पहली जनवरी से शुरू कर देगी। पहले चरण में यह देश के चुनिंदा 51 जिलों में शुरू की जाएगी। 3-3 माह बाद और नए जिले इस व्यवस्था में शामिल किए जाते रहेंगे। 18 माह में यह प्रणाली पूरे देश में शुरू हो जाएगी। चिदंबरम ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पूरी तरह पहुंचाया जा सके जिनके लिए वे बनाई गई हैं और इनमें बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो। इसके तहत वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा की मजदूरी, सस्ते अनाज तथा एलपीजी की सब्सिडी का सीधे हस्तांतरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं