Breaking News

सुब्रमण्यम स्वामी : कांग्रेस की मान्‍यता रद करो

नई दिल्ली। जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी आज चुनाव आयोग में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की अर्जी देंगे। स्वामी ने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस ने एसोसिएट जर्नल नाम की कंपनी को 90 करोड़ रुपए का लोन दिया। शुक्रवार को कांग्रेस ने माना कि ये कर्ज दिया गया। इसके बाद स्वामी ने पार्टी की मान्यता रद्द करने की अर्जी डालने
का फैसला किया है। आज सुबह स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस ने कल कबूल कर लिया है कि उसने कर्ज देने का अपराध किया है। आज मैं चुनाव आयोग में कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द करने की अर्जी दूंगा।’ मालूम हो कि नियम है कि कोई राजनीतिक दल अपने धन का इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से नहीं कर सकता। इस आधार पर स्वामी का कहना है कि कांग्रेस ने जो किया वो गैर कानूनी है, इसलिए उसकी मान्यता रद्द होनी चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस की सफाई है कि ये कर्ज ब्याज मुक्त था और इससे किसी तरह का फायदा कमाने की कोशिश नहीं की गई। कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि पार्टी ने ऐसे अखबार की मदद की जिसने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। कांग्रेस का कहना है कि जिसे इसमें कुछ भी गलत लगता है जो कोर्ट जाना चाहे जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं