Breaking News

शासन ने विकास कार्यों के लिये दिये 60 करोड़

कानपुर। शासन ने अवस्थापना निधि और 13वें वित्त आयोग के मद से नगर निगम को लगभग साठ करोड़ रुपये जारी किये हैं। अवस्थापना निधि से शहर की सड़कों और नाले-नालियों सहित अन्य विकास कार्य होंगे जबकि 13वें वित्त आयोग की धनराशि जलकल, स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग के रुके हुए कार्यों के लिये दी गई है। यह रकम नगर निगम के जरिये संबंधित विभागों को दी जायेगी।
चीफ इंजीनियर जेएन श्रीवास्तव ने बताया 13वें वित्त आयोग से 38 करोड़ रुपये मिले हैं। इस रकम का कुछ हिस्सा नगर निगम नालों के निर्माण, कूड़ा प्रबंधन और ई गवर्नेंस के काम में लगायेगा। बाकी रकम जलकल, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग को दी जायेगी। चीफ इंजीनियर के मुताबिक शासन ने इन विभागों के रुके हुए कार्यों के लिये यह रकम दी है। अग्निशमन विभाग को सीढ़ी वाली दमकल लेनी है जबकि जलकल को पानी की सप्लाई सुधारने संबंधी कई काम कराने हैं। उन्होंने बताया 22 करोड़ रुपये अवस्थापना निधि के हैं। इस रकम से नगर निगम सभी वार्ड में सड़कें, नालियों, गलियों का काम करायेगा। चीफ इंजीनियर ने बताया तीन-चार दिन में विकास कार्यों के टेंडर खोले जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं