Breaking News

EOW ने विकलांग कल्याण के दफ्तर में की छापेमारी

लखनऊ. केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को 17 जिलों के विकलांग कल्याण के दफ्तरों में छापा मारा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि खुर्शीद के ट्रस्ट की जांच में कोताही नहीं बरती जाएगी. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खुर्शीद के ट्रस्ट की जांच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (साफ्टकार्नर) अपनाए जाने के आरोप को यादव ने निराधार बताया.
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम इमानदारी से करेगा. उसमें सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी. उनका कहना था कि केन्द्रीय मंत्री हों या कोई और कानून सबके लिए बराबर है और जांच रिपोर्ट का सभी को इंतजार करना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं