भारतीय वैज्ञानिक ने खोजे ब्लैक होल
लंदन। इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की एक वैज्ञानिक मंदा बनर्जी और उनकी टीम ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों का माथा घुमा दिया है।
उन्होंने आसमान में कुछ 'शैतान' खोज निकाले हैं। और अब दुनियाभर के खगोलविद
अपने अपने साजो सामान के साथ इन शैतानों की खोज खबर लेने निकल पड़े हैं।
बनर्जी और उनकी टीम को ये शैतान ब्लैक होल्स वर्गो तारामंडल के पार अरबों किलोमीटर दूर मिले हैं। शैतान इसलिए क्योंकि लगभग 400 महाकाय ब्लैक होल्स का पूरा एक समूह है जो अब तक छिपा हुआ था। वैज्ञानिक हैरान हैं कि ये अब तक कैसे छिपे रहे।
इस खोज ने साइंस की दुनिया को हिला दिया है क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी तादाद में ब्लैक होल्स छिपे नहीं रह सके थे। अब वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के कोने-कोने को फिर से छानना होगा क्योंकि कहीं भी नजर आता कोई आसमानी धूल कण ब्लैक होल हो सकता है।
बनर्जी और उनकी टीम को ये शैतान ब्लैक होल्स वर्गो तारामंडल के पार अरबों किलोमीटर दूर मिले हैं। शैतान इसलिए क्योंकि लगभग 400 महाकाय ब्लैक होल्स का पूरा एक समूह है जो अब तक छिपा हुआ था। वैज्ञानिक हैरान हैं कि ये अब तक कैसे छिपे रहे।
इस खोज ने साइंस की दुनिया को हिला दिया है क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी तादाद में ब्लैक होल्स छिपे नहीं रह सके थे। अब वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के कोने-कोने को फिर से छानना होगा क्योंकि कहीं भी नजर आता कोई आसमानी धूल कण ब्लैक होल हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें