बोधगया : 33 देशों ने निकाला शांति मार्च
गया. बौद्घ संप्रदायों के धार्मिक स्थल बिहार के गया
जिले के बोधगया में सोमवार को 33 देशों से बोधगया घूमने आए 133
प्रतिनिधियों ने शांति मार्च निकाला. इस मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच
शांति का संदेश देना है. एक अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में
आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बुद्घिस्ट कन्क्लेव में भाग लेने आए इन
प्रतिनिधियों को बोधगया घूमने के लिए आमंत्रित किया
गया था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जापान की टूर आपरेटर मेमे मारथा ने बताया कि शांति के लिए विख्यात इस पुण्य की धरती में इस मार्च का मुख्य उदेश्य लोगों में शांति का का संदेश देना और शांति का बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में कई चीजों में सुधार हुआ है परंतु अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है. इसके पूर्व रविवार की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बिहार गौरव ज्ञान, कत्थक नृत्य एवं भगवान बुद्घ के जीवनकाल की विभिन्न घटनाओं पर आधारित नृत्य नाटिका की विहंगम प्रस्तुति देखकर विदेशी पर्यटक मुग्ध हो गए. कार्यक्रम का प्रारंभ बौद्घ धर्मगुरुओं के धार्मिक मंत्रोच्चार से हुआ. शिष्टमंडल में शामिल सभी विदेशी बौद्घ धर्मावलंबियों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन कर पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.
गया था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जापान की टूर आपरेटर मेमे मारथा ने बताया कि शांति के लिए विख्यात इस पुण्य की धरती में इस मार्च का मुख्य उदेश्य लोगों में शांति का का संदेश देना और शांति का बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में कई चीजों में सुधार हुआ है परंतु अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है. इसके पूर्व रविवार की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बिहार गौरव ज्ञान, कत्थक नृत्य एवं भगवान बुद्घ के जीवनकाल की विभिन्न घटनाओं पर आधारित नृत्य नाटिका की विहंगम प्रस्तुति देखकर विदेशी पर्यटक मुग्ध हो गए. कार्यक्रम का प्रारंभ बौद्घ धर्मगुरुओं के धार्मिक मंत्रोच्चार से हुआ. शिष्टमंडल में शामिल सभी विदेशी बौद्घ धर्मावलंबियों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन कर पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें