हरियाणा 33 दिन में 15 रेप
हरियाणा। हरियाणा में पिछले 33 दिन में बलात्कार के 15
मामले सामने आए हैं, जिनमें से आधे सामूहिक बलात्कार के मामले हैं, लेकिन
राज्य डीजीपी का कहना है कि बलात्कार के मामले पिछले साल के मुकाबले कम हुए
हैं। गौर करने वाली बात यह है कि डीजीपी साहब का यह बयान यूपीए चेयरपर्सन
के उस वक्तव्य के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बलात्कार
सिर्फ हरियाणा में नहीं हो रहे हैं
बल्कि पूरे देश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही
हैं। सोनिया गांधी 9 अक्टूबर को जींद में बलात्कार की शिकार लड़की के
परिवार से मिलने गईं थीं और उसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने
यह बात कही थी। 6 अक्टूबर को जींद जिले के नरवाना इलाके में एक लड़की के साथ सामूहिक
बलात्कार किया गया। बलात्कार के बाद पीड़ित लड़की ने खुद को आग लगाकर जान
दे दी। लेकिन अपने डाइंग डिक्लेयरेशन यानि मौत से पहले दिए बयान ने लड़की
ने आरोपियों के नाम कैमरे के सामने बताए। हद तो इस बात की थी कि पहले दिन
पुलिस सिर्फ उस महिला और एक लड़के को गिरफ्तार कर पाई जिन्होंने बलात्कार
के दौरान कमरे की पहरेदारी की। मामला जब मीडिया में उछला तो अगले दिन यानि 7
अक्टूबर को दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। लेकिन तफ्तीश के दौरान
खुलासा हुआ कि आरोपियों में हरियाणा पुलिस का एक जवान मनोज भी शामिल था। अब
पुलिस ने अपने ही जवान की गिरफ्तारी बलात्कार के दौरान पहरेदारी के लिए
की। यानि कमरे में बलात्कार होता रहा और बाहर पहरा देता रहा हरियाणा का ही
पुलिसकर्मी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें