Breaking News

आज जेल से बाहर आएंगे असीम त्रिवेदी

जेल में बंद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी बुधवार की दोपहर को रिहा किए जाएंगे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।आईएसी कार्यकर्ता प्रीति मेनन ने बताया कि जब त्रिवेदी आर्थर रोड केंद्रीय जेल से बाहर आएंगे, तब वहां आईएसी की एक टीम उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेगी। त्रिवेदी बीते कुछ दिनों से इसी जेल में बंद हैं।बम्बई उच्च न्यायालय ने संस्कार मराठे नाम के एक वकील द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को 5,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देने का फैसला सुनाया था। त्रिवेदी को पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर दिसम्बर 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान कार्टून बनाकर संविधान सहित भारतीय प्रतीक का अपमान करने पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था। उनकी गिरफ्तारी पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं आने के बाद मुम्बई पुलिस ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया था, जहां उन्हें 24 सितम्बर तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी। त्रिवेदी ने मंगलवार को तब तक रिहा होने से इंकार कर दिया था, जब तक कि मुम्बई पुलिस द्वारा उन पर लगाया गया राजद्रोह का आरोप नहीं हटा लिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं