Breaking News

चोकर के ठप्पे से बेपरवाह है साउथ अफ्रीका

बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका में मंगलवार से शुरू हो रहे ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस प्रतिबद्धता के साथ उतर रही है कि वह ऐसी कोई गलती नहीं दोहराएंगी जिससे कि इंटरनैशनल क्रिकेट में एक बार फिर उन पर चोकर्स का ठप्पा लगे। नस्लभेद के कारण लगा बैन खत्म होेने के बाद 1991 में वापसी करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने तब से कोई बड़ा वर्ल्ड खिताब नहीं जीता है। टीम इस दौरान बड़े वर्ल्ड टूर्नामेंटों में अहम मौकों पर लड़खड़ा गई और इसके कारण उस पर चोकर्स का ठप्पा लगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने हालांकि 12 देशों के इस आगामी टूर्नामेंट के अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेताया है कि उन्हें नया प्रतिबद्ध साउथ अफ्रीका देखने को मिलेगा जिसमें अंत तक जाने की क्षमता है।
डिविलियर्स ने संडे को कहा, 'मैं आपको काफी ईमानदारी के साथ साफ साफ बताऊंगा। हमने अतीत में कई बार अच्छी स्थिति में होने के बाद मैच गंवाए हैं और हमें यह बात पता है। अतीत में हमारे कुछ अनुभव काफी बुरे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं