Breaking News

पाकिस्तान ने किया परमाणु मिसाइल 'बाबर' का परीक्षण

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल 'बाबर' का सफल परीक्षण किया। 'बाबर' 700 किलोमीटर की दूरी तक का निशाना भेदने में सक्षम है।

'बाबर' में भारत के भीतरी हिस्सों को भी निशाना बनाने की क्षमता है। पाकिस्तानी थलसेना ने 'बाबर' के बारे में कहा कि इसका प्रक्षेपण संगठित था और परीक्षण सफल होने से देश की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हुआ है।

'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, परीक्षण के वक्त पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार के नियंत्रक नेशनल कमांड अथॉरिटी के 'फुली ऑटोमेटेड स्ट्रैटेजिक कमांड एंड कंट्रोल सपोर्ट सिस्टम' की तैनाती की गई थी। परीक्षण एक अज्ञात जगह पर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं