Breaking News

मल्टीब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश को हरी झंडी

भारत सरकार ने मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत विदेशी पूँजी निवेश को मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया.

इसी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों में भी विनिवेश को मंजूरी दे दी गई है।

सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने ये भी बताया कि इसी के साथ नागरिक उड्डयन क्षेत्र में 49 प्रतिशत के विदेशी पूँजी निवेश को स्वीकृति मिली है.गौरतलब है कि सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल और मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी पहले भी सरकार के इस कदम के खिलाफ रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं