कपड़े बचाएंगे बीमारियों से
डिजाइनर ड्रेस आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह बदल सकती है। कुछ ड्रेसेज आपकी खूबसूरती को तो बढ़ा देती हैं, लेकिन आरामदेह नहीं होतीं। कुछ कपड़े बेहद कंफर्टेबल होते हैं, यह तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आपके कपड़े आपको बीमारी भी दे सकते हैं और आपकी बीमारियां दूर भी कर सकते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि दिल की बीमारी, डायबिटीज, त्वचा संबंधी रोग, हाइपरटेंशन जैसी आज की बीमारियों से लड़ने में आपके कपड़े मददगार हो सकते हैं।
यह कोई नई ईजाद नहीं है, वैदिक काल की ईजाद है। 5000 साल पहले भारतीयों ने ऐसे वस्त्र तैयार कर लिए थे, जो न सिर्फ आरामदेह थे, बल्कि बीमारियों से लड़ने में भी सहायक होते थे। तब आज की तरह कपड़े न केमिकल तैयार किए जाते थे, न ही मशीनों से।
फैशन डिजाइनर जतिन कोचर का दावा है कि उनके डिजाइन किए वस्त्र उसी वैदिक पद्धति से तैयार किए गए हैं और बीमारियों से बचाने की उतनी ही ताकत रखते हैं। तथा वस्त्रम की संस्थापक दिविता कनोरिया का कहना है कि इन कपड़ों को तैयार करने में औषधियों का प्रयोग किया जाता है। आदिवासी इलाकों से औषधियां मंगाई जाती हैं।
यह कोई नई ईजाद नहीं है, वैदिक काल की ईजाद है। 5000 साल पहले भारतीयों ने ऐसे वस्त्र तैयार कर लिए थे, जो न सिर्फ आरामदेह थे, बल्कि बीमारियों से लड़ने में भी सहायक होते थे। तब आज की तरह कपड़े न केमिकल तैयार किए जाते थे, न ही मशीनों से।
फैशन डिजाइनर जतिन कोचर का दावा है कि उनके डिजाइन किए वस्त्र उसी वैदिक पद्धति से तैयार किए गए हैं और बीमारियों से बचाने की उतनी ही ताकत रखते हैं। तथा वस्त्रम की संस्थापक दिविता कनोरिया का कहना है कि इन कपड़ों को तैयार करने में औषधियों का प्रयोग किया जाता है। आदिवासी इलाकों से औषधियां मंगाई जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें