Breaking News

दाऊद, छोटा शकील से अखिलेश को खतरा

वाराणसी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माफिया डान दाऊद इब्राहीम, छोटा शकील के आत्मघाती दस्ते से खतरा है। बनारस में चार बार हुए आतंकी हमले को देखते हुए गृह विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी की है। बाबतपुर हवाई अड्डे से जब वह चलेंगे तो आसपास के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। आसपास के कई जिलों के पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ता मुस्तैद रहेगा।

समाजवादी पार्टी के युवा मामलों के प्रभारी की हैसियत से अखिलेश यादव कई बार बनारस आए। बिना किसी अतिरिक्त सुरक्षा के वह शहर की गलियों में बेखौफ घूमते थे। विधानसभा चुनाव के ऐन पहले भी वह इसी तरह शहर में घूमते रहे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार यहां आ रहे हैं। खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिंदू एवं मुुस्लिम कट्टरपंथियों, राष्ट्र विरोधी ताकतों, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तय्यबा, अलकायदा, हुजी से खतरा बताया है। साथ ही माफिया डान दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के आत्मघाती दस्तों का भी खतरा बताया गया है। बनारस में दशाश्वमेध, कचहरी, संकट मोचन और कैंट पर आतंकी हमले हो चुके हैं। सुरक्षा का बंदोबस्त करते समय प्रशासन इसका भी ध्यान रख रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात आसपास के जिलों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में बैठक की गई। सबको उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया। बाबतपुर से होटल गेटवे के बीच सड़क की दोनों तरफ से 25 गांवों के रास्ते जुड़ते हैं। उन पर बैरिकेडिंग की गई है। सर्किट हाउस, ताज होटल सहित अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगाए गए हैं। वीआईपी मूवमेंट शुरू होते ही सबको बंद कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं