Breaking News

कनेक्शन काटने वालों को खदेड़ेगी टीम केजरीवाल

नई दिल्‍ली। अरविंद केजरीवाल का कहना कि बिजली कंपनियां को भारी मुनाफा हो रहा है और वह अकाउंट में गड़बड़ी कर जनता से पैसे वसूल रहे हैं। इसमें बिजली कंपनियों के साथ, डीईआरसी और दिल्ली सरकार मिली हुई है। इसलिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन 1 रुपये प्रति महीने के हिसाब से बिजली कंपनियों को किराए पर दी है। जब डीईआरसी के पूर्व चेयरमैन ने बिजली के दाम 23 पर्सेंट घटाने को कहा तो दिल्ली सरकार ने फैसले पर ही रोक लगा दी। 

उन्होंने कहा कि अब इसका मुकाबला किया जाएगा। सभी दिल्ली वालों से अपील है कि कोई बिजली का बिल जमा नहीं करेगा। अगर 15-20 दिनों में बिजली के बढ़े दाम वापस नहीं लिए गए तो हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के आवास जाएंगे। उन्होंने नारा दिया 'जलता है दिल्ली का दिल, वापस लो बिजली का बिल।' उन्होंने बताया कि हर इलाके में टीम बनाई जाएंगी।

बिजली का बिल जमा नहीं करने पर अगर कंपनी वाले कनेक्शन काटने आते हैं तो यह टीम मिलकर उन्हें वहां से खदेड़ेगी और कोई कनेक्शन कटने नहीं देगी।

कोई टिप्पणी नहीं