Breaking News

कल अपनी अगली रणनीति पर विचार करेगी सपा

नयी दिल्लीः समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के मद्देनजर उनकी पार्टी कल अपनी रणनीति पर विचार करेगी. मुलायम ने यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक है. हम उसमें फैसला करेंगे. सपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी सरकार के फैसलों का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करने की अपनी योजना पर आगे बढेगी. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और पूरे देश में विरोध होगा. लोगों से जुडे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे. मुलायम ने सरकार की यह कहकर निन्दा की कि इसकी नीतियों ने आम आदमी की कमर तोड दी है. सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार को समझ आए. आपने (सरकार) लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवाय क्या दिया है. आम आदमी तथा किसानों पर काफी भार है. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार का रवैया इसको सहज रुप से चलाने में आडे आ रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘यह जिद्दी रवैया सरकार को केवल कमजोर करने का काम करेगा. इस रवैये से कांग्रेस काफी कमजोर हो जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं