काबुल में आत्मघाती हमला, 9 विदेशियों की मौत
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में नौ विदेशी मारे गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशी नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे से काबुल इंटर-कांटीनेंटल होटल ले जा रही एक मिनीबस को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम नौ विदेशी मारे गए."
यह विस्फोट सुबह लगभग 6.45 बजे हुआ. टीवी चैनल टोलो न्यूज की रपट के अनुसार, हवाई अड्डा मार्ग पर स्थित अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी की एक इमारत के पास हुए इस आत्मघाती हमले में नौ विदेशी नागरिक मारे गए. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह विस्फोट सुबह लगभग 6.45 बजे हुआ. टीवी चैनल टोलो न्यूज की रपट के अनुसार, हवाई अड्डा मार्ग पर स्थित अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी की एक इमारत के पास हुए इस आत्मघाती हमले में नौ विदेशी नागरिक मारे गए. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें