Breaking News

सोने ने छुआ 31 हजार का आंकड़ा

अगर आप सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो अभी रूक जाइये क्‍योंकि देश के मुख्‍य महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है। जिनमें दिल्‍ली और अहमदाबाद में सोने के दामों ने 31 हजार रुपए का आंकड़ा छू लिया है। मुंबई, चेन्‍नई, जयपुर, अहमदाबाद के मुकाबले दिल्‍ली में इसकी कीमत सर्वाधिक रहीं। अगर दिल्‍ली बाज़ार की बात करें तो सोने ने आज 31 हजार का आंकड़ा छू लिया। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना गुणवत्‍ता के आधार पर 30835 से 31 हजार 35 के बीच रहा। वहीं मुंबई बाज़ार में सोने का मूल्‍य दिल्‍ली से कुछ ही कम रहा यहां सोने का मूल्‍य 30 हजार आठ सौ पचपन से 31 हजार 35 के बीच रहा। देश की आर्थिक राजधानी में दिल्‍ली से इसका दाम कुछ ही कम रहा। देश के अन्‍य बाज़ारों में चेन्‍नई में इसका मूल्‍य 30 हजार आठ सौ पछत्‍तर से ठीक 31 हजार के मध्‍य रहा। जबकि जयपुर में यह 31 हजार का आंकड़ा न छू सका, गुलाबी शहर में यह 30800 से 30825 के मध्‍य रहा। सिर्फ जयपुर में ही सोना 31 हजार का आंकड़े तक जा सका।
अहमदाबाद में यह 31 हजार तीस से 30905 तक रहा। अहमदाबाद में सोने की कीमत 30 हजार नौ सौ पांच रही। आंकड़ों के अनुसार उच्‍च गुणवत्‍ता वाले सोने की कीमतें दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, जयपुर और अहमदाबाद में कुछ अंतर के साथ ही सबसे कम रहीं। हमने अपनी खबर में जो कीमतें दर्शायी हैं, वो 99.9 फीसदी प्‍योर गोल्‍ड की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं