Breaking News

कारों की बिक्री 19% घटी, सरकार से मदद की अपील

नई दिल्ली।। देश में इस साल अगस्त माह में कारों की बिक्री 18.56 फीसदी गिरकर 1,18,142 वाहन रह गई जो कि पिछले 10 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। इसके बाद वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने सरकार से उत्पाद शुल्क कम करने का आग्रह किया है।

इस दौरान निर्यात में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अगस्त 2012 में निर्यात में 26.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो कि 11 साल में सबसे बड़ी गिरावट है।

सियाम ने कहा कि 'अब हम निराशाजनक दौर में प्रवेश कर रहे हैं।' संगठन ने 2008-09 की तरह प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है। अलग-अलग सेग्मेंटस में वाहनों की कुल बिक्री अगस्त 2012 में 3.9 फीसदी गिरकर 13,54,436 इकाई रह गई जो कि साढ़े तीन साल में सर्वाधिक गिरावट है।

कोई टिप्पणी नहीं