कानपुर- बेटी को ले गये दबंग, बाप का हुक्का पानी बन्द
घटना कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र की है, गांव काछिनखेडा निवासी सत्य नारायण कुशवाहा की 16 वर्षीय पुत्री रीना को गांव का ही 40 वर्षीय हनुमान यादव जबरन उठा लेगया। और शिकायत करने पर उसके भाइयों प्रताप, धमेंद्र, बलबीर, अर्जुन आदि ने अपह्रता के पिता को पीटा एवं उसका हुक्का पानी बन्द करा दिया।
अपह्रता के पिता ने आज डीआईजी कानपुर नगर को प्रार्थनापत्र दे कर गुहार लगाई कि उसकी बेटी को बरामद किया जाये। अपह्रता के पिता ने खुलासा टीवी को बताया कि वो थाना नर्वल भी गया था , पर वहां पर उसकी बात नहीं सुन कर उसे उल्टा जलील कर भगा दिया गया और गांव लौटने पर पुन: उसकी पिटाई की गयी। थानाध्यक्ष नर्वल का फोन खराब होने के कारण उनसे बात नही हो पायी है। अपह्रता के विषय में जानकारी देने अथवा किसी प्रकार की सहायता के लिये अपह्रता के पिता का मोबाइल नं0 ९७९३०६८१२५ है।
अपह्रता के पिता ने आज डीआईजी कानपुर नगर को प्रार्थनापत्र दे कर गुहार लगाई कि उसकी बेटी को बरामद किया जाये। अपह्रता के पिता ने खुलासा टीवी को बताया कि वो थाना नर्वल भी गया था , पर वहां पर उसकी बात नहीं सुन कर उसे उल्टा जलील कर भगा दिया गया और गांव लौटने पर पुन: उसकी पिटाई की गयी। थानाध्यक्ष नर्वल का फोन खराब होने के कारण उनसे बात नही हो पायी है। अपह्रता के विषय में जानकारी देने अथवा किसी प्रकार की सहायता के लिये अपह्रता के पिता का मोबाइल नं0 ९७९३०६८१२५ है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें