Breaking News

शाहरुख पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला दर्ज


मुम्‍बई। बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान के खिलाफ यहां पुलिस ने राष्ट्र ध्वज के कथित अपमान के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवि ब्राह्मे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो में शाहरुख को राष्ट्र ध्वज का अपमान करते देखा जा सकता है। शिकायत 14 अगस्त को दर्ज कराई गई थी।

पुलिस के अनुसार, ‘प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के तहत शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच के लिए इसे मुंबई पुलिस के पास भेज दिया गया है। शिकायत में कुछ तस्वीरें और वीडियो पेश किया गया है।’

उल्लेखनीय है कि ब्राह्मे ने हाल में मुंबई स्थित मॉडल गहना वशिष्ठ के खिलाफ भी राष्ट्र ध्वज को बिकनी की तरह शरीर पर लपेट कर अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने वशिष्ठ को 18 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन जमानत पर रिहा किया था। इस बीच शाहरुख खान ने मुंबई में अपने खिलाफ राष्ट्र ध्वज के अपमान को लेकर किसी शिकायत की जानकारी से इंकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं