Breaking News

पादरी पर हमले का किया विरोध, क्रिसमस पर प्रशासन से सुरक्षा की मांग

कानपुर 4 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). रविवार को नौबस्ता गल्लामंडी में पादरी एबी सिंह के चर्च में जबरन कट्टरवारी संघटनों द्वारा द्वारा प्रार्थना सभा में रूकावट डालने व आये हुए लोगों को धमकाने के साथ प्रार्थना करने से मना करने तथा धर्मान्तर के झूठे लगाये गये आरोपों की बात कहते हुए पास्टर एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक न्यू इण्डिया चर्च आॅफ गाॅर्ड गोविन्द नगर में हुई। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रो से सैकडो पादरी शामिल हुए।


इस दौरान जीतेन्द्र सिंह ने कहा कल्याणपुर में पादरी मनोज सिंह को उनके घर से धर्मान्तरण के झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तारी की गयी। कहा इस प्रकार सुनियोजित ढंग से कट्टरवादी संगठनो द्वारा अल्प संख्यक मसीह समाज का उत्पीडन किया जा रहा है और हमें प्रार्थना करने से रोका जा रहा है। कहा ऐसे असामाजिक तत्वों को पहचान कर प्रशासन कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करे। बताया पूरा मसीह समाज अपनी धर्मिक स्वतंत्रता व अपने संवैघानिक अधिकारों के लिए बडी संख्या में आंदोलन करेगा तथा कहा क्रिसमस के पर्व पर 19 दिम्बर को क्रिसमस रैली का आयोजन मोतीझील से क्राइस्टचर्च कालेज ग्राउण्ड तक किया जायेग। ऐेसे में कानपुर प्रशासन से मांग है कि क्रिसमस पर पूरे शहर में विशेष रूप से चर्चो की सुरक्षा तथा मसीही कार्यक्रमों के सुरिक्षत व शन्तिपूर्ण होने की कार्यवाही सुनिश्चत करे तथा पादरीगणों पर झूठे आरोप लगाकर उनसे अभद्रता व मारपीट करने वालों को रोका जाये व कठोर कार्यवाही की मांग की। बैठक में पादरी जितेन्द्र सिंह, जाॅनसन डीएस, अजीत एनसन, हैलीना सिंह, अनिल गिलबर्ट, एबी सिंह, अजय दयाल, सैमुअ जस, विजयमोहन, प्रदीप राव, संजय राज, राकेश मैसी, इंद्र कुमार दाव, पारसनाथ पादरी भीम सिंह सहित मसीह समाज के लीडर्स उपस्थित रहे।