Breaking News

अर्मापुर प्रीमियर लीग के दूसरे दिन आरएलबी और जेनो बिल्डर ने जीता मैच

कानपुर 23 जून 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर क्रिकेट एसोशिएशन से सम्‍बद्ध अर्मापुर एसएएफ क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 अर्मापुर प्रीमियर लीग 2018 के लीग मैच के दूसरे दिन आर.एल.बी एवं जेनो बिल्डर ने अपने-अपने मैच जीत कर पूर्ण अंक अर्जित किये।

आज पहले मैच में आर.एल.बी ने रवि राज ज्वेलर्स को सतनाम सिंह के चतुर्मुखी प्रदर्शन की वजह से 8 विकेट से हराया। इस मैच में रवि राज ज्वेलर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। वही आर.एल.बी की टीम ने लक्ष्य को मात्र 16 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें सतनाम सिंह ने सर्वाधिक 89 रन बनाए और उन्हें मैच आफ द मैच का पुरस्कार राम लखन भट्ट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के निदेशक अभिषेक भट्ट द्वारा दिया गया।

वही दिन के दूसरे मैच में जेनो बिल्डर ने रवि राज ज्वेलर्स को 7 विकेट से हराकर करके अपनी उम्मीदों को कायम रखा। टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि राज ज्वेलर्स 16 ओवरों में 80 रन बनाकर आल आउट हो गये। वहीं जेनो बिल्डर ने 14.3 ओवरों में 3 विकेट पर 83 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। अर्मापुर प्रीमियर लीग के डायरेक्टर सुशील मिश्रा ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार जेनो बिल्डर के मोहित मिश्रा को दिया। इस दौरान अर्मापुर प्रीमियर लीग के सचिव नीरज शर्मा एवं उनके सहयोगी त्रिभवन दीक्षित एवं अन्य लोग मौजूद रहे।