Breaking News

कानपुर - AIRA ने किया समरसता भोज का आयोजन

कानपुर 14 जनवरी 2017 (पप्‍पू यादव). ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसियेशन (आईरा) के सदस्य पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आज  पनकी में आयोजित की गई। खिचड़ी के अवसर पर आयोजित इस बैठक के पश्चात सभी सदस्यों ने समरसता भोज का आनंद प्राप्त किया एवं आने जाने वाले राहगीरों में भी  खिचड़ी का वितरण किया गया। बैठक में 2 नये पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम और राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेंद्र अग्निहोत्री ने कहा की पत्रकार उत्पीड़न की किसी भी घटना को आईरा अत्यंत गंभीरता से लेता है इसलिए कोई भी पत्रकार अब अपने को अकेला अथवा असहाय  ना समझे,  क्योंकि  आईरा  अब  चट्टान की तरह प्रत्येक  श्रमजीवी पत्रकार के पीछे खड़ा है। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में आज की बैठक में पधारे आल मीडिया एण्‍ड जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री आलोक कुमार के कहा कि उनकी संस्‍था आईरा के साथ कंधे से कंधा मिला कर पत्रकार उत्‍पीड़न की हर घटना का पुरजोर विरोध करने को कटिबद्ध है।

आईरा के प्रदेश महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री उमेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शीलू शुक्ला एवं गोपाल गुप्ता तथा मंडल मंत्री महेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनकी B ब्लॉक स्टेट बैंक चौराहे पर आईरा द्वारा  समरसता खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन  किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आईरा पत्रकारों के साथ-साथ  सामान्य नागरिकों के मध्य भी  आपसी एकता और समरसता को मजबूत करना चाहता है। आईरा के जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी एवं महामंत्री मोहम्‍मद नदीम ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि आईरा प्रत्येक पत्रकार के साथ उसके परिवार के सदस्य की तरह हमेशा सुख-दुख में पूरी  ताकत के साथ निभाने के लिए  वचनबद्ध है।

आज के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सामाजिक संगठन जय माता दी युवा शक्ति समिति  के सहयोग से किया गया था। समिति के संयोजक एवं संस्थापक श्री शशि शंकर शर्मा उर्फ  मुन्नन शर्मा एवं अध्‍यक्ष रोशन भाटिया ने अपने भाषण में बताया कि उनकी संस्था पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर  समाज निर्माण के किसी भी कार्य हेतु सदैव तत्पर है। बैठक में पत्रकार हितों के लिए किए गए उत्कर्ष कार्यों के चलते आईरा सदस्य सैयद आरिफ और डी.के गुप्ता को आईरा मंडल कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई. आईरा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही इस महीने पत्रकार हित के लिए उत्तम कार्य करने वाले अविनाश श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, महेश प्रताप सिंह, अमित राजपूत तथा दिग्विजय सिंह को शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया गया .

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुनीत निगम, महेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार, अनूप कुमार, पप्पू यादव, जावेद आलम, अमित राजपूत, गोपाल गुप्ता, रविकांत चौरसिया, शिवम शुक्ला, मंगल सिंह, नौशाद अहमद, सुरेंद्र सिंह, अनूप वर्मा, सुशील निगम, मयंक यादव, डीके गुप्ता, तनवीर खान, जितेंद्र कुमार, आलोक सिंह जादौन, संजय शर्मा, पंकज जौहरी, वसीम अंसारी, सीनू, सैयद आरिफ, स्वप्निल तिवारी, अमित भूरिया, मोहम्मद शरीफ, धर्मेंद्र सिंह, राहुल रावत, कुलदीप, निजामुद्दीन इदरीसी, सूरज वर्मा, अतुल मिश्रा, इरफ़ान सिद्दीकी, लक्ष्मीशंकर यादव, कुणाल सिंह, अमित कुमार, धीरज निगम, आनंद बाबा, पवन श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, इब्राहिम खान, योगेंद्र अग्निहोत्री, दिग्विजय सिंह, मोहम्मद नदीम, प्रकाश सिंह, रौशनी चौरसिया, आलोक कुमार, संजय श्रीवास्तव, अमन बिश्नोई, अरुण कुमार, राम सिंह चौहान, विनोद कुमार, गिरीश शुक्ला शीलू, फैसल हयात, घ्रुव ओमर, सिद्धार्थ ओमर, अविनाश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, प्रद्युमन यादव, उमेश शर्मा, नीरज लोहिया, अमित बाजपेई, दीपक शर्मा, आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।