Breaking News

जन सुनवाई पोर्टल हुआ बेअसर, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

अल्हागंज 20 दिसम्बर 2016. उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की सहूलियत हेतु आनलाइन शिकायत करने के लिए जन सुनवाई पोर्टल की शुरूआत की गयी थी। लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी इस पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को फर्जी तरीके से निस्तारित कर सरकार व जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। जिसके चलते आम शिकायती पत्र की तरह इस पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतें भी  बेकार साबित हो रही हैं। 

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय में नये राशनकार्ड बनवाने के लिए तमाम लोगों ने अपने फार्म भर कर सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करके इसी वर्ष पंचायत कार्यालय में जमा कराऐ थे। पाँच माह बीत जाने के बाद भी अभी तक राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिससे परेशान होकर तमाम लोगों ने जिलापूर्ती अधिकारी के यहां भी दस्तक दी। वहाँ भी  निराश होने पर नगर के मोहल्ला पीरगंज निवासी अमित बाजपेयी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40015216002482 दर्ज कराई। जिसका निस्तारण करते हुये उनको जिला पूर्ति कार्यालय में सभी  आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ आवेदनपत्र जमा करने के लिए कहा गया था। बीस दिसम्बर को जब वो राशनकार्ड बनवाने का आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने गऐ तो वहां के कर्मचारियों ने फार्म लेने से मना कर दिया। यह कहने के बाद भी कि वो जनसुनवाई पोर्टल पर दिए गऐ निर्देश के अनुसार ही फार्म जमा करने आऐ हैं किसी ने भी तवज्‍जो नहीं दी। वहां के कर्मचारियों ने पूर्ति निरीक्षक की भी बात नहीं मानी। अब इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गई है।