Breaking News

भारतीय दलित पैंथर ने धूमधाम से निकाली बौद्ध संदेश यात्रा


कानपुर 13 अक्‍टूबर 2016 (शीलू शुक्‍ला). भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में मैकरावर्टगंज से पुखरायां तक बौद्ध संदेश यात्रा निकाली गयी। जानकारी देते हुए पैंथर धनीराम ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजय दिवस के पावन अवसर पर पुखरायां कानपुर देहात में बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह एवं डॉ अम्‍बेडकर मेले का आयोजन किया गया।
भारतीय दलित पैंथर प्रांतीय कार्यालय मैकरावर्टगंज से चार पहिया वाहनों की कतार लगने लगी थी। यहां तथागत गौतम बुद्ध डॉ बाबा साहब अम्‍बेडकर, चक्रवती राजा सम्राट अशोक, जीवों के रक्षक बौद्धिक राजा रावण की पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में तथागत गौतम बुद्ध, डॉ अम्‍बेडकर, सम्राट अशोक के दर्शन के लिए पुखरायां वासी करबद्ध तरीके से खड़े थे। केपी चौधरी, रामचंद्र, इंदू चौधरी, भवन नाथ पासवान, डॉक्टर अनिल कुमार, प्रोफ़ेसर मुनेश, राजेंद्र कुरील, विजय सागर आदि लोग उपस्थित थे।