Breaking News

32वें चक्रधर समारोह में सीएम रमन सिंह के हाथों होगा समारोह का आगाज़, खुलेगा पिटारा बरसेंगी सौगातें

छत्तीसगढ़ 05 सितंबर 2016 (रवि अग्रवाल). प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की औघोगिक नगरी रायगढ़ के अतिभव्य चक्रधर समारोह का शुभारंभ प्रदेश के अति लोकप्रीय मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के हाथों होगा। मुख्यमंत्री 5 सितंबर को शाम 6.30 बजे रामलीला मैदान में 32 वें चक्रधर समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

येशुदास के शास्त्रीय गायन से होगा आगाज़ :- 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 5 सितंबर को रायपुर से दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे रायगढ़ आयेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 2.50 बजे स्थानीय नटवर हाईस्कूल में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के शुभारंभ के बाद चक्रधर समारोह के कार्यक्रम का आगाज़ पद्मभूषण येशुदास के शास्त्रीय गायन से होगा तथा अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से भव्य आयोजन अलंकृत व सुसज्जित होगा।

शासन का खुलेगा पिटारा :-
रायगढ़ का चक्रधर समारोह अति प्रसिद्ध है और इस विशिष्ट आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन का पिटारा खुलेगा और नगर को नई योजनाओं का बड़ा तोहफ़ा दिया जाएगा। 127 करोड़ 25 लाख 18 हजार रूपए के कुल 68 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रदेश मुखिया करेंगे, जिनमें 102 करोड़ 82 लाख 19 हजार के 59 शिलान्यास एवं 24 करोड़ 42 लाख के 9 लोकार्पण कार्य शामिल है। इसी तरह 3607 हितग्राहियों को 01 करोड़ 10 लाख 71 हजार की राशि का नि:शुल्क सामग्री एवं चेक वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को मेडिकल कालेज हेतु नि:शुल्क कोचिंग का उदघाटन एवं जेल परिसर में नया बैरक का भी उदघाटन करेंगे।
       
' शिलान्यास कार्यक्रम '

* लोक निर्माण विभाग द्वारा
- रायगढ़ के तमनार घरघोड़ा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण लंबाई 12.30 कि.मी. लागत 3131.95 लाख
- रायगढ़ के शालिनी स्कूल से इंदिरा विहार चौक तक मार्ग निर्माण लंबाई 2.20 कि.मी. लागत 862.39 लाख
- लैलूंगा के अटल चौक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक मार्ग का निर्माण लंबाई 3.30 कि.मी.का उन्नयन कार्य लागत 890.25 लाख
- रायगढ़ के लाइवलीहुड कालेज भवन का निर्माण लागत 421.46 लाख
- बरमकेला के बोंदा में शासकीय उच्च माध्यमिक विधालय भवन का निर्माण लागत 95.35 लाख
- पुसौर के औरदा में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण लागत 95.35 लाख
- सारंगढ़ के भेड़वन में शा.उ.मा.वि. भवन निर्माण लागत 95.35 लाख
- बरमकेला में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण लागत 95.35 लाख
- बरमकेला के सांकरा में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण लागत 95.35 लाख
- रायगढ़ के कोड़ातराई में शा.उ.मा.वि. भवन का निर्माण लागत 95.35 लाख
- हमीरपुर में उच्चतर माध्यमिक शाला भवन निर्माण लागत 95.35 लाख
- मिलूपारा में  उच्चतर माध्यमिक शाला भवन निर्माण लागत 95.35 लाख
- राबो में उच्चतर माध्यमिक शाला भवन निर्माण लागत 95.35 लाख
- लारीपानी में हाईस्कूल भवन का निर्माण लागत 73.73 लाख
- नारायणपुर गुण्डापारा में हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 73.73 लाख
- आईटीआई रायगढ़ में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन 186.72 लाख रुपए का निर्माण कार्य शामिल है।
        
* लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा
- बिंजकोट मिडमिडा मार्ग में केलो नदी पर सेतु निर्माण 862.19 लाख
- ग्राम पहन्दा से चोरभट्टी के मध्य लिलार नाला पर सेतु निर्माण लागत 359.81 लाख

* ग्रामीण विकास विभाग, छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा
- जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सीसी सड़क सह नाली निर्माणकार्य के लिए 705.87 लाख रूपए

* प्रधानमंत्री सड़क विकास अभिकरण द्वारा
- घटोरा से दबगांव रोड में पुलिया निर्माण हेतु 250.01 लाख
- गोदम से बंधापाली रोड पुलिया निर्माण कार्य 496.04 लाख
- टी-08 से रीवापार रोड पुलिया निर्माण कार्य लागत 522.24 लाख
- केडार रोड से भकुर्रा पुलिया निर्माण कार्य लागत 432.43 लाख

* ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायगढ़ संभाग द्वारा
- क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र रायगढ़ के प्रथम तल में 2 नग प्रशिक्षण कक्ष, महिला छात्रावास, अतिथि कक्ष, लाइब्रेरी, जल प्रदाय, जल निकासी एव विद्युत फिटिंग कार्य लागत 155.22 लाख रुपए का शिलान्यास कार्य शामिल है।
        
' लोकार्पण कार्य '

* जल संसाधन (मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्र.5 खरसिया) द्वारा
- साजापाली एनीकट विकासखंड खरसिया लागत 206.32 लाख
- गोरपार एनीकट विकासखंड खरसिया लागत 283.00 लाख

* प्रधानमंत्री सड़क विकास अभिकरण द्वारा
- विकासखंड बरमकेला में एलओ-70 टी-03 से करपी सड़क निर्माण लागत 619.15 लाख

*  लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा
- विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन रायगढ़ का निर्माण लागत 18.67 लाख
- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ का भवन लागत 62.17 लाख
- जिला जेल रायगढ़ में 300 बंदियों हेतु बैरक एवं दीवार निर्माण लागत 425.18 लाख
- जिला जेल रायगढ़ में 16 नग एच टाईप आवास गृह निर्माण एवं अन्य सुधार कार्य लागत 151.35 लाख

* लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा
- विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ के ससकोबा गनपतपुर मार्ग पर माण्ड नदी पर सेतु निर्माण लागत 339.09 लाख
- धरमजयगढ़ के रैरूमा भालूपखना मार्ग पर माण्ड नदी पर सेतु निर्माण कार्य 238.06 लाख
       
' सामग्री एवं चेक वितरण '

* मछली पालन विभाग द्वारा
30 हितग्राहियों को 47,875 रूपए राशि के मत्स्य कृषकों को अनुदान राशि का चेक

* वनमंडल रायगढ़ द्वारा
2072 परिवार को 41 लाख 44 हजार रूपए राशि के कैम्पा निधि से तेन्दूपत्ता संग्रहण नहीं करने वाले परिवारों को चेक वितरण

*  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
- 34 समूह को 9 लाख 75 हजार रूपए राशि का छ.ग.महिला कोष योजनान्तर्गत ऋण राशि का चेक वितरण
- 5 समूह को 5 लाख रूपए का सक्षम योजनान्तर्गत महिलाओं को ऋण राशि का चेक वितरण

* जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायगढ़ द्वारा
- 5 हितग्राहियों को 1 लाख 25 हजार रूपए का तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण

* सहायक श्रमायुक्त रायगढ़ द्वारा
- 25 हितग्राहियों को 3 लाख 95 हजार रूपए राशि का राजमाता कन्या विवाह योजनान्तर्गत चेक वितरण
 
* सहायक संचालक उद्यान रायगढ़ द्वारा
- 10 हितग्राहियों को 58 हजार 28 रुपए का कृषकों को अनुदान राशि का चेक वितरण

* कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
- 17 हितग्राहियों को 11 लाख 37 हजार 750 रूपए का कृषकों को शाकम्भरी योजनान्तर्गत विद्युत पंप एवं गोदाम निर्माण हेतु अनुदान राशि का चेक वितरण
   
* पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा
- 15 हितग्राहियों को 11 लाख 54 हजार 950 रुपए का कृत्रिम गर्भाधान किट सह प्रशिक्षण राशि/कार्य आधारित मानदेय राशि वितरण
 
* जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायगढ़ द्वारा
- 29 हितग्राहियों को 26 लाख 46 हजार रुपए का ऋण वितरण

* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा
- 10  हितग्राहियों को राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत से लाभान्वित किया जाएगा।

* उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा
- 29 दिव्यांगों को सहायक उपकरण

* जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा
- 10 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रमाण-पत्र

* अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा
- 10 बिरहोर जाति को जाति प्रमाण-पत्र

* आयुर्वेद विभाग द्वारा
- कौशल विकास से प्रशिक्षित 3 योगाथैरपिस्ट व 3 नेचरोथैरिपस्ट को प्रमाण-पत्र

* खाद्य शाखा द्वारा
- 1300 पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन का वितरण
    
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम :-
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 5 सितंबर को रायपुर से दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे रायगढ़ आयेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 2.50 बजे स्थानीय नटवर हाईस्कूल में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 3.50 बजे गर्ल्स कालेज में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को मेडिकल कालेज हेतु नि:शुल्क कोचिंग का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.20 बजे जिला जेल रायगढ़ के जेल परिसर में नया बैरक का उदघाटन करेंगे। डॉ. सिंह शाम 6.30 बजे स्थानीय रामलीला मैदान में 32वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 6 सितम्बर को प्रात: 9 बजे उच्च विश्राम गृह में प्रेस-वार्ता लेंगे। तत्पश्चात प्रात: 10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का कार्यक्रम :-
सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल 5 सितंबर को कूरा जिला-बेमेतरा से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रायगढ़ आयेंगे एवं 32वें चक्रधर समारोह के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे रायगढ़ से कूरा निवास हेतु प्रस्थान करेंगे।
 
एसपी मीणा ने सुरक्षा बंदोबस्त की चाक चौबंद :-
32वें चक्रधर समारोह में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक, आईजी व वीआईपी की उपस्तिथि को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक बीएस मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हुए वह विगत कई दिनों से जगह जगह पर खुद पहुंच कर व्यवस्था को दुरस्त करते दिखाई दिए। सभी जिम्मेदारों को दिशा निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की ढील या लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगें तथा आम जन के प्रति व्यवहार शिष्ट रखने की हिदायत भी दी। नगर के समस्त चौक चौराहों पर वह खुद जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर दिशा निर्देश दिए। वहीं यातायात विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की भी समझाइश व निर्देश दिए, एम्बूलेंस, अग्निशमन वाहनों की उपस्थिति की जांच कर समारोह स्थल पर तटस्थ रहने के निर्देश दिए। समारोह शुभारंभ के समय रामलीला मैदान के चारों ओर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रहने, अवांछित व संदेहास्पद में कोई भी दिखे उसकी जांच कर पुष्टि करना, समारोह स्थल के आसपास शराबियों का जमावड़ा न लगने देने के निर्देश दिए। नगर की लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र खासतौर पर महिला पुलिस की व्यवस्था की गई। आपातकालीन व्यवस्था की जगह तय कर कर्मियों को स्थल से हटने या इधर उधर टहलने पर मनाही करते हुए उन्हें समापन समय तक ड्यूटी पर तैनात रहने की समझाइश दी गई। वहीं एसपी जिम्मेदारी खुद पर लेकर समय समय पर गश्त कर व्यवस्था को जांचते रहेंगे। अप्रिय घटना के लिए व्यवस्था चाक चौबंद कर निर्देश दिए गए। समारोह में उपस्तिथ प्रत्येक आम नागरिक आयोजन का पूरा आनंद ले सके व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे, वीआईपी व मुख्यमंत्री व मंत्रियों का आगमन, आयोजन का समापन पूर्ण शांति के साथ एवं महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का अहसास दिलाने को ही एसपी बी.एस. मीणा अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन मानते हैं। एसपी लगातार मानिटरिंग कर व्यवस्था का पूरा ब्यौरा ले रहे व निर्देश देने में ही व्यस्त दिखाई दिए।
      
गणमान्य रहेंगे उपस्थित -
इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, विधायकगण, आईजी, नगर नायक पुलिस कप्तान बद्री नारायण मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, नगर के सम्मानित वरिष्‍ठगण, व्यापारीगण, पत्रकारबंधु व रायगढ़वासी उपस्थित रहेंगे।