Breaking News

शाहजहाँपुर - धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शाहजहाँपुर 26 अगस्त 2016 (ब्यूरो कार्यालय). जनपद के सभी  स्‍थानों पर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों को फूल मालाओं तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सजाया गया, झांकियां निकाली गई और नृत्य तथा अभिनव भक्तिमय संगीत से भक्तों का मनोरंजन भी किया गया।

नगर के बाबा बनखंडीनाथ मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, कृष्णानगर मंदिर, रामनगर के राधा कृष्ण और शिव मंदिर, मालखाना मोड़ स्थित शेरों वाले मंदिर, चौक के मंदिर, रेती, जलालनगर, स्टेशन, लाला तेली बजरिया का शिव मंदिर, लाल इमली चौराहा का संकट मोचन मंदिर, जेल और पुलिस लाइंस मंदिर, तहसील मंदिर, बहादुरगंज, बहादुरगंज, कच्चा कटरा, अजीजगंज आदि जगहों पर बड़े उत्साह के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

नगर के देवस्थान वाराह पत्थर पर राधा कृष्ण मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण से सम्बन्धित पिक्‍चर तथा भक्तिमय गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहां सेठ रामकिशोर भारद्वाज ने प्रसाद आदि की सुन्दर व्यवस्था की थी। नगर के ही नर्मदेश्वर मंदिर पर राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, गणेश जी तथा श्रीराम व हनुमान जी की सुन्दर झांकियां निकाली गईं। जिसमें शंकर जी, माँ काली,  हनुमान जी के स्वरूप धारी कलाकारों ने भक्ति संगीत पर अभिनय एंव नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम का प्रबंध लाला रामचन्द्र गुप्ता एवं मुन्नालाल गुप्ता आदि ने किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को प्रसाद एवं फल भी वितरित कि‍ये गये। 

नगर पंचायत चेयरमैन गुप्ता के मंदिर पर श्री राम सीता, राधा कृष्ण, हनुमान जी आदि मूर्तियों का विधि विधान से श्रंगार किया गया। नगर की तमाम महिलाओं ने वहाँ ढोलक पर भक्ति गीत गाऐ, भगवान श्री कृष्ण जी बाल लीलाओं का सुन्दर बखान किया। चेयरमैन के पति अनिल गुप्ता ने दर्शकों का स्वागत किया तथा मिष्ठान व फल वितरित किऐ। कालिका प्रसाद के मंदिर पर कई सुन्दर झांकियां निकाली गई, भक्तिमय संगीत एवं अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसी प्रकार बाईपास, हुल्लापुर साहबगंज, चिलौआ, चौरसिया आदि गावों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बाजारगंज स्थिति बाबा बरमदेव मंदिर, बारहपत्थर स्थित नरसिंह मंदिर, नलवाली गली, याकूब पुर पडाव पर भी बडे उत्साह से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही मिर्जापुर में थाना मिर्जापुर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर आदि स्‍थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई तथा प्रसाद आदि का वितरण किया गया।