Breaking News

चिकित्सक के समर्थन में उतरे मरीज और तीमारदार, किया तबादले का विरोध जोरदार

जौनपुर 19 जुलाई 2016 (रविन्‍द्र दुबे). जब व्यक्ति अच्छा कार्य करता है तो उसके चाहने वालों की संख्या बढ़ जाती है। लोग यही चाहते हैं कि वह उन्हें छोड़कर कहीं न जाय। यही हाल है रामनगर के मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जहां चिकित्सक के स्थानान्तरण होने पर मरीज, तीमारदार विधायक के घर पहुंच गये और स्थानान्तरण रूकवाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार विधायक ने उन्हें आश्वासन देकर वापस कर दिया लेकिन यह साफ नहीं हो सका कि उनका स्थानान्तरण रूकेगा कि नहीं? गौरतलब हो कि मड़ियाहूं कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. राजीव यादव का स्थानान्तरण अन्यत्र 20 दिन पहले मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कर दिया गया है। डा. राजीव यादव किसी कार्यवश केंद्र पर नहीं थे। आज जब वह केंद्र पर पहुंचे तो लोगों को अपने तबादले की बात बतायी तो मरीजों के परिजनों के तेवर बदल गये। मरीज और तीमारदार अपने परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय विधायक श्रद्धा यादव के शीतलगंज आवास पर पहुंच गये और चिकित्सक के हुए तबादले को रोकने के लिये नारेबाजी की और ज्ञापन दिया। विधायक के आश्वासन पर लोग अपने घरों को वापस हुए।