Breaking News

आंतकियों के खात्मे के लिए बांग्लादेश में शुरू होगा स्पेशल अभियान

कोलकाता/ढाका 10 जून 2016 (IMNB). बांग्लादेश सरकार ने देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है. इसे शुक्रवार से शुरू किया जाएगा और देश में गुपचुप तरीके से अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बारे में पता लगा जाएगा.

बांग्लादेश के पुलिस चीफ एकेएम शाहीदुल हक ने इस अभियान के शुरू होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हर जिले के पुलिस सुप्रिटेंडेंट इस आदेश का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि आतंकियों की सभी सूची को अपडेट कर लिया गया है और अब ये पुलिस के सर्विलांस पर हैं. बता दें कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए हैं. बीते मंगलवार को एक हिंदू पुजारी को कुछ लोगों ने नुकीले हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं इससे पहले पिछले रविवार को एक इसाई बिजनेसमैन की भी कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी.