Breaking News

अल्हागंज - आग में घरेलू सामान व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जले

अल्हागंज 27 अप्रैल 2016. सोमवार की रात कस्‍बे में लगी अचानक आग में परिवार का घरेलू सामान व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जल गए। कस्बे के मोहल्ला अधुई निवासी भुक्तभोगी ओम शर्मा ने बताया उनके मकान के कमरे में रात में दीपक जल रहा था। गर्मी में सभी लोग कमरे से बाहर खुले में सो रहे थे। तभी अचानक रात के 12 बजे कमरे की कच्ची छत गिरने की आवाज़ सुनाई दी जिससे सभी की आँख खुल गई। पूरा कमरा आग से भरा था।
पास पड़ोस के लोगों ने दौड़ कर अपने घरों से पानी ला कर आग पर काबू पाने लगे घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्‍यक्ष चन्द्रेश गुप्ता  ने जलापूर्ति शुरु करा दी । जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग से घर में रखा घरेलू सामान नाज, टीवी, बिस्तर, कपड़ा तथा बीस हजार की नगदी और ओम शर्मा के हाई स्कूल से लेकर बीए तक के सभी  प्रमाणपत्र जल गए। नगर पंचायत चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता व वार्ड सदस्य दुर्गेश सक्सेना ने कहा कि पीड़ित को मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।